Home / Odisha / नवीन पटनायक को मजूबत करने का बीजू महिला जनता दल ने लिया संकल्प

नवीन पटनायक को मजूबत करने का बीजू महिला जनता दल ने लिया संकल्प

कटक. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बीजू महिला जनता दल कटक ने पार्टी के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को मजबूत करने का संकल्प लिया. साथ ही आगे भी उनको मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कार्यरत रहने की प्रतिबद्धता जतायी और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आभार जताया गया. कार्यक्रम का आयोजन अनिता बेहरा, अध्यक्ष, बीजू महिला जनता दल की अध्यक्षता में किया गया. इसमें पूर्व विधायक बारबाटी कटक एवं बीजू जनता दल अध्यक्ष देवाशीष सामंतराय बतौर मुख्य अतिथि, बीजू जनता दल कटक नगर निगम अध्यक्ष मधुसूदन साहू, बीजू महिला जनता दल कार्यकारी अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा, अरबिंदम राय बतौर सम्मानित अतिथि, रंजन बिस्वाल ने उपस्थित रह कर आयोजन की शोभा बढ़ाई. बीजू महिला जनता दल की वरिष्ठ नेत्री सुभद्रा दास, विभिन्न वार्डों की पूर्व कॉरपोरेटर सहित कटक के सभी वार्डों से 150 से ऊपर महिलाओं ने उपस्थित रह कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. सर्वप्रथम सभा की संचालन करते हुए अनीता बेहरा ने स्वागत भाषण दिया एवं सभी अतिथियों का परिचय करवाया. सभा में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे. मुख्य अतिथि देवाशीष सामंतराय ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने राज्य में महिलाओं को बहुत सम्मान दिया है. उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के लाभ एवं उन्नति के लिए कई परियोजनाएं चलायी हैं.  उन्होंने उपस्थित सभी नेत्रियों से आह्वान किया कि हम सभी छठी बार फिर से नवीन पटनायक को ही अपना मुख्यमंत्री बनाएंगे.

सम्पत्ति मोड़ा ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि हमारी जिंदगी का हर दिन खास होता है. उसको अलग से मनाने करने की बजाय जिस दिन सारा विश्व इसे मनाता है, उस दिन हम महिलाओं को हमारे खुद के लिए कुछ सकारात्मक संकल्प बनाकर पूरे साल तक इसे पूरे करने चाहिए. हम सबके भीतर बहुत शक्ति है. हम महिलाओं को एक बहुत बड़ा उपहार प्रकृति ने दिया है, वह प्रेम व ममता का उपहार. इसके साथ ही सृष्टि का जीवन चक्र चलाने का अधिकार हम महिलाओं को प्राप्त है -मां बनने का अधिकार. इसी कारण से प्यार करना हमारे लिए बहुत सहज है. हमको हमारी शक्ति बढ़ानी है. उन्होंने आह्वान किया आइए आज हम सब संकल्प लेते हैं कि जीवन को प्रेममय रखें, हर परिस्थिति में अपनी सोच को सकारात्मक रखें, अपने घर-परिवार के हर एक सदस्य से प्यार करें, अपने हर दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं सकारात्मक सोच से करें.

उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने महिलाओं का सम्मान बहुत बढ़ाया है. अपने कैबिनेट में महिलाओं को विशेष स्थान दिया है. हम सभी उनके स्नेह के ऋणी हैं. हम सब अपनी पूरी शक्ति से नवीन पटनायक को फिर से मुख्यमंत्री पद पर लाने के लिए कार्यरत रहेंगे. धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन हुआ.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *