-
पुरी में 365 कमरों की धर्मशाला बनाने का हुआ फैसला, 3.5 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण
कटक. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने अनुगूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कटक के समाजसेवी व उद्योगपति श्याम सुंदर पोद्दार, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल सिंघी, नंद किशोर जोशी समेत कई पदाधिकारियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया. इस सम्मान के प्रति श्याम सुंदर पोद्दार ने आभार जताया. अनुगूल शाखा के आतिथ्य में आयोजित उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की मंडली सभा में यह सम्मान प्रदान किया गया. इस दौरान सभा की अध्यक्षता उप्रामास के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने की. इस दौरान उन्होंने संस्था की विभिन्न सेवाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला. कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी और उनकी टीम समेत विभिन्न जिला शाखाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस सभा में एक महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया कि गुजराती समाज, सिख समाज की तरह मारवाड़ी समाज की 3.5 एकड़ जमीन पर एक 365 कमरों वाली धर्मशाला निर्माण उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन करेगा. इनका निर्माण पुरी धाम में होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

