ब्रह्मपुर. ब्रह्मपुर स्थित रिजर्व ग्राउंड परिसर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कैडरों को सम्मानित किया गया. इस मौक पर डीआईजी, एसआर, सत्यव्रत भोई और एसपी, ब्रह्मपुर पिनाक मिश्र उपस्थित थे. समारोह में तीन इंस्पेक्टर, नौ सब-इंस्पेक्टर समेत 68 कॉन्स्टेबलों सम्मानित किया गया. इस दौरान सदस्यों ने अधिकारियों से बातचीत की और कार्यस्थल और बाहर बल के बेहतरी विकास के लिए अपने सुझाव व विचार साझा किए.
इस दौरान डीआईजी ने उनके कार्यों की सराहाना की. भोई ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर जारी लाकडाउन और शटडाउन में जिस तरह से आपने निडर होकर कार्य किया, वह अति प्रशंसनीय है. बातचीत का सिलसिला खत्म होने के बाद डीआईजी और एसपी, ब्रह्मपुर ने महिला कैडरों को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया. सम्मान समारोह का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभात चंद्र राउतराय ने किया. इस मौके पर एएसपी प्रशांत कुमार मिश्र, डीएसपी प्रकाश चंद्र जेना समेत जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
