संबलपुर। संबलपुर जिले के कुचिंडा थाना को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ थाना का एवार्ड प्रदान किया गया। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से कुचिंडा थाना को यह सम्मान दिया गया है। सोमवार को आइजी कार्यालय के सभागृह में आयोजित विशेष कार्यक्रम में आइजी नरसिंह भोल एवं एसपी बातूला गंगाधर ने कुचिंडा थाना प्रभारी कमल लोचन पंडा को एवार्ड प्रदान किया। इस उपलब्धि पर एसपी एवं आइजी ने प्रसन्नता जाहिर किया और इसे संबलपुर पुलिस की गौरवशाली उपलब्धि करार दिया है।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …