संबलपुर। रेंगाली स्थित ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय में ओडिशा युनियन ऑफ जर्नलिस्ट (ओयुजे) की संबलपुर जिला शाखा की कार्यकारिणी बैठक हुई। ओयुजे के संबलपुर जिला अध्यक्ष प्रभात बेहेरा की अध्यक्षता में हुए इस बैठक के पहले चरण में सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा की गई। दूसरे चरण में संकट में पत्रकारिता मुद्दे पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोफेसर शंकर प्रसाद पति मुख्य अतिथि एवं सुरजमल महाविद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार पंडा सम्मानित अतिथि के तौरपर शामिल हुए। ओजेयु के प्रदेश महासचिव अशोक नंद एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अमूल्य स्वांई कार्यक्रम के अन्यतम अतिथि थे। कार्यक्रम के संचालन में संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …