Home / Odisha / नववर्ष पर धमाल, रात एक बजे तक बिकी शराब, बाजार से दूध गायब

नववर्ष पर धमाल, रात एक बजे तक बिकी शराब, बाजार से दूध गायब

भुवनेश्वर- अंग्रेजी नववर्ष को भुवनेश्वर के लोगों ने धूमधाम से मनाया। रात एक बजे तक शराब की बिक्री हुई, जबकि एक जनवरी को अधिकांश दुकानों से दूध गायब रहा। अंग्रेजी नववर्ष के कारण सुबह से ही मंदिरों में काफी संख्या में भक्त उमड़े तथा दर्शन कर ही दिन की शुरुआत की। इस कारण लिंगराज मंदिर, यूनिट–तीन स्थित श्रीराम मंदिर व अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। इन मंदिरों  में लंबी कतारें भी देखी गई। इसके अलावा लोग पिकनिक करने के लिए निकलने के साथ-साथ पार्कों व अन्य स्थानों पर भी इकट्ठा हुए। अंग्रेजी नववर्ष के कारण फूलों की दुकानों में भी भारी भीड़ दिखी। गुलाब समेत फूलों का गुलदस्ता लिये लोग अपने चेहतों को शुभकामनाएं दी। राज्य के लोकसवा भवन, खारबेल भवन व कमिशनरेट पुलिस के कार्यालय के साथ-साथ राज्य के मुख्य दप्तर में भी सरकारी कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को गुलदस्ता भेंट करने के साथ-साथ उन्हें अंग्रेजी नववर्ष की बधाई दी। राजनीतिक नेता तथा उद्योगपतियों के घर में भी काफी भीड़ रही। उधर, अपने बहनोई सोनी मेहता के निधन के कारण मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने  इस साल अंग्रेजी नव वर्ष नहीं मनाया। श्री पटनायक ने  पहले ही पार्टी कार्य़कर्ताओं तथा उनके शुभचिंतकों को कह दिया था कि है कि नववर्ष के अवसर पर वे उन्हें बधाई देने नवीन निवास न आयें। कल देर रात एक बजे तक शराब की दुकानों में भीड़ देखने को मिली, जबकि एक जनवरी को अधिकांश दुकानों में दूध गायब रहा। दुकानदारों को कहना था कि साल के पहले शराब, मटन और चिकन के समक्ष दूध की मांग नहीं रहती है।

 

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी

न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *