संबलपुर। किसानो ने अपनी अपने उपज का बकाया बिल भुगतान किए जाने एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांगपर सोमवार को तहसील कार्यालय में जमकर हंगामा किया। जब तहसीलदार की ओर से उन्हें मामले पर उचित पदक्षेप उठाए जाने का आश्वासन दिया गया तो किसानों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने फिलहाल के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। आंदोलन का नेतृत्व किसान नेता अशोक प्रधान ने किया।
Check Also
चक्रवात डाना से प्रभावित विभागों और जिलों को दो दिनों में मिलेगी सहायता
ओडिशा में 616.19 करोड़ रुपये का नुकसान : राजस्व मंत्री कहा- मुआवजा वितरण हमारी सर्वोच्च …