-
गैंगरेप पीडि़ता को न्याय दिए जाने की मांग
संबलपुर। पिछले दिनों धमा थाना अंतर्गत साहसपुर में एक आदिवासी बाला के साथ हुए गैंगरेप का विरोध करते हुए भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया। आंदोलित भाजपा नेत्रियों ने इस दौरान एसपी बातूला गंगाधर को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया है कि पिछले दिनों साहसपुर इलाके से उस आदिवासी बाबाल का अपहरण किया गया और उसके साथ दूराचार किया गया। विडंबना का विषय यह है कि मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी अबतक नहीं हो पाई है। भाजपा महिला मोर्चा पीडि़ता को तत्काल न्याय दिए जाने की मांग करती है। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि उनकी मांगो के अनुरूप यदि आरोपियों की गिरफ्तारी में कोताही बरती गई तो आनेवाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा, उस दौरान यदि कानून व्यवस्था भंग होगी तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस को उठानी पड़ेगी। एसपी की अनुपस्थिति में एडीशनल एसपी अमरेश पंडा ने ज्ञापन ग्रहण किया और आरोपियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अन्नापूर्णा बारिक के नेतृत्व में चलाए गए इस आंदोलन में उत्पला धरूआ, सुषमा साहू, रूनू प्रधान, प्रभासिनी दास, सरोजिनी बनछोर, अरूंधती पात्र, सुजाता गुरू एवं पुष्पांजलि जेना, जिला भाजपा अध्यक्ष गिरिश पटेल, अनिल बेहेरा, मानस रंजन बख्शी, अश्विनी माझी एवं सौमित्र जति समेत जिला भाजपा महिला मोर्चा एवं जिला भाजपा के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। गौरतलब है कि दुष्कर्म की यह घटना पिछले14 फरवरी को हुई थी।