-
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
संबलपुर। परसों रात बुढ़ाराजा पहाड़ पर हुए आगजनी के बाद अंतत: वन विभाग हरकत में आया है। डीएफओ संबलपुर संजीत कुमार ने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि वे बिना डरे आगजनी में शामिल लोगों का नाम सार्वजनिक करें। साथ ही उन्होंने आरोपी का नाम एवं पता बतानेवाले को 5000 रूपया नगद एवार्ड देने की घोषणा भी किया है। गौरतलब है कि परसों रात को बुढाराजा पहाड़ में अचानक आग लग गई थी। मामले की खबर पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी तत्काल वहां पहुंचे और घंटो के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। यहांपर बताते चलें कि बुढाराजा पहाड़ समेत जिला के अन्य जंगलों में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही है। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। शहर के बीचोबीच स्थित बुढ़ाराजा पहाड़ में उपद्रवियों ने आग लगाया तब जाकर वन विभाग होश में आया है। खबर लिखे जानेतक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।