-
प्रदेश कार्यकारिणी से पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनीतिक पार्टिय़ों से भिन्न है. भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर हमेशा से ही जोर देती रही है. बूथ स्तर के कार्यकर्ता हों या फिर पंचायत स्तर के, या फिर विधायक, सांसद या प्रधानमंत्री. सभी प्रशिक्षण में उपस्थित होकर पार्टी की विचारधारा, कार्यशैली आदि को सीखते हैं. इसलिए ओडिशा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर जोर दिया जा रहा है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय पाल सिंह तोमर ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही.
उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रशिक्षण ही कार्यकर्ताओं को अन्य़ पार्टियों से भिन्न करता है तथा कोविद महामारी के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों की सहायता करना इसका उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि ओडिशा में भी पार्टी संगठन को मजबूत कर उन्हें वैचारिक अधिष्ठान के प्रति जागरुक कर राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता सडकों पर उतरेंगे. साथ ही केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने पार्टी नेताओं से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी नागरिक बंचित न हो इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता लोगों में जागरुकता पैदा करे.
पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने अध्यक्षता की. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डी पुरुंदेश्वरी, पार्टी के प्रदेश प्रदाधिकारी, प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नाएक व अन्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर राज्य के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई.