-
सिंडिकेट मेंबर के रूप में नागरिक अभिनंदन के दौरान की घोषणा
-
कहा- महाप्रभु श्री जगन्नाथ के संबंधित शोध को मिलेगा बढ़ावा
कटक. श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की चेयर स्थापित की जायेगी. यह घोषणा की है श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनियुक्त सिंडिकेट मेंबर डा किशनलाल भरतिया ने. उन्होंने कहा कि इस चेयर की स्थापना से महाप्रभु श्री जगन्नाथ से संबंधित संस्कृति पर शोध को बढ़ावा मिलेगा. उल्लेखनीय है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ के नाम पर नामित इस विश्वविद्यालय में अब तक उनके नाम पर ही कोई चेयर स्थापित नहीं थी.
डा किशनलाल भरतिया ने श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की चेयर स्थापित करने की घोषणा कल कटक स्थित टाउन हाल में आयोजित उनके नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान की. उल्लेखनीय है कि ओडिशा के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर डा गणेशीलाल ने डा किशनलाल भरतिया को श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट मेंबर के पद पर नियुक्त किया है. डाक्टर भरतिया ने अभिनंदन समारोह में दिये गये अपने संक्षिप्त सारगर्भित भाषण में कहा कि हम महामहिम की उम्मीदों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
महाप्रभु श्री जगन्नाथ के भक्त, गोभक्त, वरिष्ठ समाजसेवी और उद्योगपति डा भरतिया ने कहा कि सभी जिम्मेदारियों में सर्वोपरि महाप्रभु श्री जगन्नाथ की चेयर को स्थापित करना है. उल्लेखनीय है कि इस दौरान लगभग 36 संस्थाओं की ओर से उनके पदाधिकारियों और सदस्यों ने डा किशनलाल भरतिया का अभिनंदन किया. इस मौके पर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य मंगलचंद चोपड़ा, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक के संस्थापक अध्यक्ष सूर्यकांत सांगानेरिया, कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष डा विजय खंडेलवाल, वरिष्ठ समाजसेवी, सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश प्रभारी तक नागरिक अभिनंदन समारोह के संयोजक नथमल चनानी उर्फ मामाजी, विभिन्न महिला संगठनों में प्रमुख भूमिका निर्वहन कर रहीं वरिष्ठ महिला समाजसेवी सम्पत्ति मोड़ा की उपस्थिति मंच पर रही. कार्यक्रम का संचालन कमल सिकरिया ने किया.