भुवनेश्वर । राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के कुछ अधिकारियों को पदोन्नति दिये जाने के साथ-साथ नयी जिम्मेदारी प्रदान की गई है। मंगलवार शाम को गृह विभाग की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है। इस विज्ञप्ति के अनुसार, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसके उपाध्याय को डीजी पद को पदोन्नत कर उन्हें जेल विभाग के डीजी के रुप में जिम्मेदारी दी है। इसी तरह कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे अतिरिक्त डीजी तथा 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आरपी कोचे को स्टेट आर्म्ड फोर्स के अतिरिक्त डीजी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह पुलिस पर्सनल आईजी तथा 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी सौमेन्द्र प्रियदर्शी को एडीजी रैंक में पदोन्नति दी गई है। उन्हें कानून व्यवस्था के साथ-साथ क्राइम ब्रांच के एडीजी के रुप में जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह एसएपी के आईजीपी तथा 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई कोयल को पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी दी गई है। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अनूप साहू को डीसीपी रैंक से डीआईजी रैंक में पदोन्नति दी गई है। उन्हें कमिशनरेट पुलिस के अतिरिक्त कमिशनर के रुप में नियुक्ति दी गई है।
Check Also
डॉ विभूति भूषण समेत कई विभुतिया सम्मानित
हिन्दी की सेवा के लिए राज्यपाल ने किया सम्मानित भुवनेश्वर। प्रतिष्ठित लंदन स्कूल …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				