नीलगिरि. पुरी से मयूरभंज जिले के बारिपदा शहर अपने घर जा रहे एक युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. पुरी से घर वापसी के दौरान रास्ते में बालेश्वर जिले के नीलगिरि में युवक की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक मंटू पात्र दो दिन पहले अपने दोस्तों के साथ पुरी गया था. घर वापस आते समय वह कार के अंदर बेहोश हो गया. इस दौरान वह नीलगिरि के निम्पल के पास था. बेहोशी हालत में उसके साथ सफर कर रहे अन्य दोस्तों ने उसे नीलगिरि अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि मंटू को उनके दोस्तों ने उनकी अनुमति के बिना ले गये. उनका फोन भी पिछले दो दिनों से बंद था. उन्होंने दोस्तों पर मंटू की हत्या का आरोप लगाया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

