कटक. लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल और मिशन सब ने साथ मिलकर विश्व वन्यजीव दिवस मनाया. सुबह से जगह-जगह जाकर भूखे कुत्तों और गायों को खाना दिया गया. सभी जानवरों के लिए पानी के कुंडे भरे गए. गायों एवं कुत्तों को चूड़ा भिगोकर, बिस्कुट, रोटी, गाय का चारा, ग्रीन सब्जियां आदि दी गयी. कई कुत्तों को पानी में डिटोल डालकर साफ भी किया गया. विश्व वन्यजीव दिवस पर सम्पत्ति मोड़ा, कल्पना जैन एवं सस्मिता दास के सहयोग से करीब 200 से अधिक बेजुबानों को खाना दिया गया.लायंस प्रेसिडेंट मंजू सिपानी, सचिव सारला सिंघी, उपाध्यक्ष अल्का सिंघी, बोर्ड मेंबर रंजू अग्रवाल ने उपस्थित रह कर जीव सेवा के इस महत कार्य में पूर्ण सहयोग किया.
Check Also
सुभद्रा योजना के तहत 157 पुरुषों ने भी आवेदन किया : प्रभाती परिडा
आवेदन किए गए अस्वीकृत भुवनेश्वर। ओडिशा की उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की …