भुवनेश्वर । अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर जीरो नाइट सेलिब्रेशन को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने रात को एक बजे तक भुवनेश्वर, कटक व पुरी में शराब दुकानों को खुला रखने के लिए अनुमति दी है। राज्य सरकार के आवकारी विभाग द्वारा इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी किये जाने के बाद कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सालुजा ने राज्य सरकार के इस निर्णय को डबल पलिसी बताया है। उन्होंने कहा कि एक और राज्य सरकार शराब पीकर वाहन चलाने वालों को जेल में डाल रही है, वहीं रात के एक बजे तक शराब की दुकानों को खुला रखने के लिए भी निर्देश जारी किया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यदि राज्य सरकार शराब की दुकानों को रात के एक बजे तक खुला रखेगी, तो क्या लोग गंगा जल पीकर सड़कों पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के कारण सड़क दुर्घटनाएं होंगी और इसके लिए राज्य सरकार की ही जिम्मेदार रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास राजस्व की कमी है। यही कारण है कि वह रात के एक बजे तक शराब की दुकानों को खुला रखना चाहती है। उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर जीरो नाइट सेलिब्रेशन को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने रात को एक बजे तक भुवनेश्वर, कटक व पुरी के शराब दुकानों को खुला रखने के लिए आवकारी विभाग के अतिरिक्त सचिव डा त्रिव्रिक्रम प्रधान ने आवकारी आयुक्त को एक पत्र लिखा है।
Home / Odisha / रात एक बजे तक शराब की दुकानें खुला रखने का निर्णय राज्य सरकार की डबल पलिसी – कांग्रेस
Check Also
ओडिशा के मयूरभंज में एसबीआई शाखा में लूट, बदमाशों ने 27 लाख रुपये लूटे और कर्मचारियों को घायल किया
भुवनेश्वर: ओडिशा के मयूरभंज जिले के बहलदा स्थित एसबीआई शाखा में आज लगभग 27 लाख …