संबलपुर। गत बुधवार को संबलपुर स्थित वेलकम रिसॉट में प्रदेश के वित्त एवं आबकारी मंत्री निरंजन पुजारी की बेटी राजनंदिनी का विवाहोत्सव संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नवीन केबिनेट के अधिकांश मंत्री शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को आर्शीवाद दिया। विवाह समारोह में शामिल होनेवाले मंत्रियों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नवकिशोर दास, उर्जा एवं गृह राज्य मंत्री कैपटेल दिव्यशंकर मिश्र, नगर विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रताप जेना, जल संसाधन एवं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघुनंदन दास, श्रम मंत्री सुशांत सिंह, परिवहन मंत्री पदमनाभ बेहेरा, वन एवं पर्यावरण मंत्री विक्रम आरूख, महिला एवं शि शिशु विकास मंत्री टु़कुनी साहू, सांसद प्रसन्न आचार्य, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, अतनु सव्यसाची नायक, राजेन्द्र ढोलकिया, सरोज मेहेर, देवेश आचार्य, रीता साहू एवं स्नेहांगिनी छुरिया प्रमुख शामिल थे। राजनंदिनी का विवाह नूआपाड़ा जिले के कोमना निवासी प्रज्ञानंद पंडा के साथ संपन्न हुआ।
Check Also
मोहन माझी ने की कई योजनाओं की घोषणा
पीएम पोषण योजना के रसोइयों के मासिक वेतन में वृद्धि 1.12 लाख रसोइये होंगे लाभान्वित …