भुवनेश्वर । अनुगूल जिले के पुरुणाकोट वन रेंज के अंदर गोपालपुर गांव के पास हाथी ने एक महिला को कुचल दिया है। मृतक महिला का नाम जयती वीर है तथा वह 40 साल की थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयती मंगलवार की सुबह अपने घर से बाहर निकली थी। खाद्य की तलाश में उनके गांव में प्रवेश कर गये एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई है। इस बारे में सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद करने के साथ-साथ पोस्टमार्टम करने के लिए अनुगूल भेजा है।
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …