-
वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश बेताला ने किया लोगों से आगे आने का आह्वान
-
डरने की जरूरत नहीं, सामान्य है प्रक्रिया – घनश्याम पेड़िवाल
-
कोरोना मुक्त ओडिशा के लिए लगवाएं टीका – कैलाश सांगानेरिया
भुवनेश्वर/कटक. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कोरोना मुक्त ओडिशा के आह्वान के बाद लोगों में इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. ओडिशा में बुधवार को कुल 28,260 लाभार्थियों को टीका लगाया गया.
गुरुवार को भी राज्यभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस दौरान भुवनेश्वर में टीका लेने वाले वरिष्ठ समाजसेवी तथा उद्योगपति प्रकाश बेताला ने बताया कि आज उन्होंने अपनी पत्नी के साथ टीका लिया है. उन्होंने कहा कि देसी निर्मित टीका को लेकर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए. सामान्य रूप में हम दोनों काम कर रहे हैं. प्रकाश बेताला ने कहा कि हमें अपने देश पर और देश के न सिर्फ वैज्ञानिकों पर, बल्कि हर एक व्यक्ति पर विश्वास करने की नींव रखनी होगी. इससे हमारा देश आत्मनिर्भर बननेगा और सबल होगा. इसलिए लोगों को किसी प्रकार की झिझक नहीं होनी चाहिए. दवा बाजार में भी प्रमुख स्थान कायम करने वाले प्रकाश बेताला ने कहा कि हमारे देश की चिकित्सा पद्धति काफी मजबूत है. अब समय आ गया है कि हम आत्मनिर्भर बनें.
इसी तरह से एक अन्य समाजसेवी घनश्याम पेड़िवाल ने भी लोगों को कोरोना टीका लेने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि ओडिशा को कोरोना मुक्त करने की दिशा में हमें इस अभियान में शामिल होने की जरूरत है. हमने भी अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लिया है और हम दोनों सकुशल नियमित दिनचर्या के कामों को कर रहे हैं. कोरोना टीकाकरण को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. टीकाकरण सामान्य प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है.
कटक में टीका लेने के बाद कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया सलाहकार कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने कहा कि राज्य को कोरोना मुक्त करने के लिए हमें आगे आने की जरूरत है. हमने भी अपनी पत्नी के साथ टीका लिया है. हम दोनों सामान्य रूप से काम कर रहे हैं और आप सभी भी कोरोना टीका अवश्य लगवाएं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 237 साइटों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए थे. इनमें से कोवाक्सिन 22 साइटों पर लाभार्थियों को लगाया गया है. कल टीकाकरण करने वालों में, 23,792 व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक आयु के थे, जबकि 1,042 व्यक्ति 45 से 59 वर्ष के बीच के थे. बुधवार को कुल 528 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली, जबकि 2,104 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक मिली. टीकाकरण करने वालों में 786 फ्रंटलाइन वर्कर्स थे. कुल मिलाकर राज्यभर में एक भी रिएक्शन की खबर नहीं है.
ओडिशा में कल तक 60 से ऊपर के 56,033 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि 45 से 59 आयु वर्ग (कोमोरिडिटीज) वाले 2,116 व्यक्तियों को कोविद टीका मिला है. बुधवार तक ओडिशा में 6,96,750 लाभार्थियों को टीकाकरण दिया जा चुका है.