संबलपुर। भालूपाली स्थित रॉयल रिट्रिट परिसर में डॉग शो का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के 200 श्वान ने भाग लिया। समापन समारोह में युवा बीजद नेता तथा समाजसेवक सिद्धार्थ साहा मुख्य अतिथि के तौरपर शामिल हुए विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

ओडिशा में गर्मी रहेगी चरम पर अगले पांच दिन और भीषण गर्मी का अनुमान पश्चिमी …