Home / Odisha / राज्यसभा के पूर्व सांसद ए वी स्वामी का निधन

राज्यसभा के पूर्व सांसद ए वी स्वामी का निधन

भुवनेश्वर, 31दिसंबर  राज्यसभा के पूर्व सांसद ए.वी स्वामी का नूआपडा जिले के खडियार स्थित अपने आवास पर मंगलवार को निधन हो गया है । वह 91 वर्ष के थे । उनके पुत्र सुरेश आचारी ने यह जानकारी दी ।

उल्लेखनीय है कि ए.वी स्वामी 2012 से 2018 तक राज्यसभा के सदस्य रहे । निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में वह राज्यसभा पहुंचे थे । उनकी उम्मीदवारी का बीजू जनता दल ने समर्थन किया था ।

18 जुलाई 1929 को नवरंगपुर में उनका जन्म हुआ था । वह लंबे समय तक सामाजिक कार्य में रहे थे । उनके निधन पर अनेक मान्यगण्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है ।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी

पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *