-
इस वर्ष नव वर्ष नहीं मनायेंगे मुख्यमंत्री
भुवनेश्वर । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बहनोई तथा एक पब्लिशिंग ग्रुप सोनी मेहता का निधन हो गया है। वह 77 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर कहा कि उनकी बहन गीता मेहता के पति तथा उनके बहनोई सोनी मेहता के निधन से दुःखी हैं। वह विश्व के सबसे अच्छे संपादकों में से थे तथा एक बेहतरीन व्यक्ति थे। श्री पटनायक ने उनकी आत्मा की सद्गति की कामना की है। अपने बहनोई सोनी मेहता के निधन के कारण मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस साल नववर्ष नहीं मनायेंगे। पटनायक ने पार्टी कार्य़कर्ताओं तथा उनके शुभचिंतकों को कहा है कि नववर्ष के अवसर पर वे उन्हें बधाई देने नवीन निवास न आयें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
