Home / Odisha / एंटीजेन कीट में त्रुटि के कारण इंजीनियरिंग छात्रों का रिपोर्ट पॉजीटीव

एंटीजेन कीट में त्रुटि के कारण इंजीनियरिंग छात्रों का रिपोर्ट पॉजीटीव

  •  स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव ने किया खुलासा

  •  इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय कोरोना प्रसंग नए मोड़ पर

संबलपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव प्रदीप्त महापात्र यह साफ कर दिया है कि वीर सुरेन्द्र साय विश्वविद्यालय का कोई भी विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित नहीं है। एंटीजेन कीट में त्रुटि के कारण पिछले दिनों विश्वविद्यालय के 25 छात्रों को कोरोना पॉजीटीव दर्शाया गया था। इस गलती का एहसास होते ही उन सभी 25 छात्रों का आरटी-पीसीआ टेष्ट कराया गया, जिसमें सभी छात्रों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव का यह अधिकारिक बयान आने के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शहर में चर्चा है कि यदि एंटीजेन कीट में खराबी थी तो फिर संबंध विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी कैसे नहीं हुई। इतने बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों को कोराना ग्रस्त साबित करने का प्रयास किया गया, इसके लिए दोषी कौन है।

इन हालातों में मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की जाए। यहांपर बताते चलें कि इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के 25 छात्रों के कोरोना ग्रस्त होने का मामला सार्वजनिक होते ही संबलपुर समेत बुर्ला एवं हीराकुद में आतंक का वातावरण बन गया था। कोरोना की वापसी को लेकर लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे थे। जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय समेत आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन एवं विश्वविद्यालय के तीन हॉस्टेल को बफर जोन घोषित कर दिया। विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया तथा परीक्षाएं भी स्थगित कर दिया गया। अब जब स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारिक तौरपर साफ कर दिया है कि किसी भी विद्यार्थी को कोरोना नहींं है तो इतनी बड़ी गलती की जिम्मेदारी किसी न किसी को तो लेनी ही पड़ेगी। यदि प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द उचित कदम नहीं उठाया तो आनेवाले दिनो में लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगे। स्वास्थ्य सचिव के इस सकारात्मक बयान के बाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राहत की सांस लिया है।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *