-
भारत को विज्ञान की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए हमें अपने बच्चों के विज्ञान एवं तकनीकी की शिक्षा पर फोकस करना होगा
भुवनेश्वर – लेक्सीकान इंस्टीट्यूट की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय रोबो फेस्टा समारोह सम्पन्न हो गया है। तीन दिवसीय इस समारोह में बच्चों को आटोमेटिक रोबोट के संदर्भ में न सिर्फ विस्तार से जानकारी दी गई, बल्कि बच्चों द्वारा बनाए गए रोबोट को प्रदर्शित किया गया, जिसे देख उपस्थित अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए। इसके अलावा इस दौरान बच्चों के बीच बिना कलम एवं पेपर के गणित के उलझे सवालों को समाधान करने की कला का भी प्रशिक्षण देने के साथ उनके अनुभव का परीक्षण किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान बच्चों को विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। तीन दिवसीय इस शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर शर्मा, भुवनेश्वर मारवाड़ी महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष सुनीता सराफ, इंस्टीट्यूट के निदेशक अमित सराफ, प्रधानाचार्य अनु सराफ प्रमुख उपस्थित रहकर बच्चों को ट्राफी प्रदान कर उनका हौसला आफजाई किए।
मुख्य अतिथि मुरली मनोहर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज का युग पूरी तरह से वैज्ञानिक युग हो चुका है और ऐसे में लेक्सीकान इंस्टीट्यूट का यह प्रयास सराहनीय है। भारत को विज्ञान की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए हमें अपने बच्चों के विज्ञान एवं तकनीकी की शिक्षा पर फोकस करना होगा। अमित सराफ ने इस अवसर पर बताया कि इंस्टीट्यूट की तरफ से प्रत्येक रविवार को रोबोटिक्स, ओलम्पियाड, विज्ञान प्रोजेक्ट की कक्षा ली जाती है। इसके साथ ही कक्षा 5 से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों को डिजिटल कोचिंग दी जाती है। इस अवसर पर बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिए हौसला बढ़ाने के साथ उन्हें ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।