संबलपुर। संबलपुर मंडल जेल में उपद्रव मचानेवाले वार्डन अशोक थाटी को नौकरी से निलंबित कर दिया गया है। दूसरी ओर धनुपाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे हवालात की हवा खिला दिया है। गौरतलब है कि परसों रात को थाटी नशे की हालत में जेल पहुंचा और जेलर समेत दो अधिकारियों के साथ बेवजह मारपीट किया। अंतत: उस वार्डन को नौकरी से निलंबित कर दिया गया है।
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)