राजगांगपुर : ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन और जिला एथलेटिक एसोसिएशन सुंदरगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विजन-2024 इंट्रा क्लब अंडर-14 एवं 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज राजगांगपुर फुटबाल मैदान में शुभारंभ हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुंदरगढ़ क्रिकेट के महासचिव प्रभात भोल, जिला खेल ऑफिसर, सुंदरगढ़ मिल्टन कुजूर ने मौजूद रहकर अपनी प्रतिभा बिखेरने आए प्रतिभावों का हौसला अफजाई की. यह छह मार्च तक चलेगी. इस प्रतियोगिता के सभी मैच 50 ओवर के खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में कुल सात टीमें हैं. पुल-ए और पुल-बी में यह प्रतियोगिता राजगांगपुर एथलेटिक एसोसिएशन स्टेडियम और बड़गांव क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. पुल-ए के सभी मैच राजगांगपुर फुटबाल मैदान में होंगे और पुल-बी के सभी मैच बड़गांव क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. छह मार्च को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा. आज राजगांगपुर फुटबाल मैदान में पुल-ए में का पहला मैच सिविल चार्जर और महावीर लायन के बीच में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महावीर लायन की टीम 38.1 ओवर में 243 का लक्ष्य देकर आलआउट हो गई. रनों का पीछा करने उतरी सिविल चार्जर की टीम की शुरुआत से ही खराब खेली. मात्र 109 रन बनाकर सिविल चार्जर की टीम ढेर हो गई. इस तरह महावीर लायन की टीम 134 रनों से इस मैच को जीत लिया. इस मैच में महावीर लायन के आकाश किशन ने शानदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी की. प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 के खिलाड़ी एक साथ खेल रहे हैं. इसमें पूरे जिले के खिलाड़ी शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में अंडर-14 के खिलाड़ियों में जो अच्छा प्रदर्शन करेगा, उस खिलाड़ी को ओसीए क्रिकेट स्कॉलरशिप से नवाजा जायेगा. जिन खिलाड़ियों को क्रिकेट स्कॉलरशिप से नवाजा जाएगा, उन खिलाड़ियों को ओसीए अपने खर्चे पर पढ़ाएगा और क्रिकेट खिलाएगा. आज से लेकर 6 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजगांगपुर एथलेटिक एसोसियेशन के महासचिव संग्राम केसरी दास उर्फ राजा और किशोर कोइरी का अहम योगदान रहेगा.
फोटो में खिलाड़ियों से मिलते सुंदरगढ़ क्रिकेट एससिएशन के महासचिव प्रभात भोल ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

