संबलपुर। गर्मी के शूरूआती क्षणों मे ही टिटिलागढ़ शहर के वार्ड नंबर 13 में पेयजल संकट गंभीर हो गया है। इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले आठ दिनों से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया, इसके बावजूद इस समस्या के समाधान हेतु आवश्यक पदक्षेप नहीं उठाया गया। मजबूरन उन्हें रास्ता जाम करना पड़ा है। इस आंदोलन की खबर पाकर विभागीय अधिकारी वहां पहुंचे और अतिशीघ्र पानी उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त किया है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …