भुवनेश्वर. राज्य के समस्त 30 जिलों में विज्ञान केन्द्र/ पार्क खोले जाने का प्रस्ताव है. इसमें से पहले चरण में दस व बाद में दूसरे चरण में और दस विज्ञान केन्द्र स्थापित किये जाएंगे. राज्य के विज्ञान व तकनीकी मंत्री अशोक पंडा ने विधायक संतोष सिंह सालुजा द्वारा पूछे गये सवाल के उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताय़ा कि भारत सरकार के संस्कृति विभाग के अधीन नेशनल काउंसिल आफ साइंस म्युजियम द्वारा दो विज्ञान केन्द्र पूरे राज्य में है. इसमें एक भुवनेश्वर तथा एक ढेंकानाल में है.
Check Also
ओडिशा में टोल गेटों पर ई-डिटेक्शन सिस्टम से होगी बीमा जांच
वाहन बीमा नियम का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं वैध बीमा नहीं होने पर …