Home / Odisha / संबलपुर जिला में फायलेरिया का टेबलेट खाकर तीन महिलाएं बीमार

संबलपुर जिला में फायलेरिया का टेबलेट खाकर तीन महिलाएं बीमार

संबलपुर। फिलहाल प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक गांव में ब्लॉक में लोगों को फायलेरिया का टेबलेट वितरित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी एवं आशा कर्मचारियों को इस कार्य में नियोजित किया गया है। खबर है कि जुजुमुरा ब्लॉक के झांकरपाली पंचायत अंतर्गत बाबूपाली एवं गौउरगोठ गांव में इस दवा का सेवन करने के बाद तीन महिला बीमार हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहांपर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्वास्थ्य में सुधार की खबर है। बताया जाता है कि टेबलेट का सेवन करते उन महिलाओं ने उल्टी करना आरंभ कर दिया था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह सामान्य लक्षण है, इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। किन्तु इस घटना के बाद लोगों के मन में भय बना हुआ है।

Share this news

About desk

Check Also

इंडियावन एयर ने घटाया भुवनेश्वर-जमशेदपुर उड़ान का किराया

    समय में बदलाव की घोषणा की     नई दरें और समय-सारणी 31 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *