संबलपुर। फिलहाल प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक गांव में ब्लॉक में लोगों को फायलेरिया का टेबलेट वितरित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी एवं आशा कर्मचारियों को इस कार्य में नियोजित किया गया है। खबर है कि जुजुमुरा ब्लॉक के झांकरपाली पंचायत अंतर्गत बाबूपाली एवं गौउरगोठ गांव में इस दवा का सेवन करने के बाद तीन महिला बीमार हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहांपर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्वास्थ्य में सुधार की खबर है। बताया जाता है कि टेबलेट का सेवन करते उन महिलाओं ने उल्टी करना आरंभ कर दिया था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह सामान्य लक्षण है, इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। किन्तु इस घटना के बाद लोगों के मन में भय बना हुआ है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …