राजेश बिभार, संबलपुर
वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थियों में कोरोना के सिमटम पाए जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में बीमार सभी विद्यार्थियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के तीन छात्रावास समेत अन्य विभागों को सील कर दिया गया है। डाक्टरों की विशेष टीम पूरी व्यवस्था के साथ बीमार विद्यार्थियों की चिकित्सा में जुट गयी है। जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है तथा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों मे जुट गया है। यहां पर बताते चलें कि संबलपुर जिला में कोरोना लगभग नियंत्रण में हो चला था। शुक्रवार एवं शनिवार तक इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थियों को इससे ग्रसित पाए जाने की खबर प्रसारित होने के बाद जिला के लोगों का पुन: कोरोना एवं लॉकडाउन का भय सताने लगा है। बताया जाता है कि फिलहाल विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. कुछ और छात्रों के बीमार होने का अंदेशा जताया जा रहा है।