भुवनेश्वर. कटक शहर में अनेक निर्माण कार्य आधे-अधूरे होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में इन कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री करने के लिए विभागीय मंत्री को निर्देश देने की मांग की गई. कटक के बारबाटी विधायक मोहम्मद मुकीम ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कटक के सीवरेज ड्रेनेज की व्यवस्था अत्यंत खराब स्थिति में है. अतः विभागीय मंत्री को विधानसभा अध्यक्ष फटकार लगाएं और उनसे एक उच्चस्तरीय कमेटी गठन करने तथा काम को कैसे समाप्त हो सकेगा, यह सुनिश्चित करने के लिए कहें.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …