भुवनेश्वर. ओडिशा में दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है और इसकी गति ऐसी ही रही तो पिछले 10 सालों का रिकार्ड टूट जायेगा. अब तक फरवरी महीने में बीते 10 साल के दौरान तापमान 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा था, लेकिन मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि इस साल यह रिकार्ड टूट सकता है.
बुधवार को 38 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ लगातार दूसरे दिन राजधानी भुवनेश्वर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. भुवनेश्वर के अलावा राज्य में 9 स्थानों पर दिन का तापमान 35 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. बारिपदा में पारा 36.8, कटक में 36.6, नयागढ़ में 36.5, बलांगीर में 36.4, अनुगूल में 35.7, तालचेर और भवानीपाटना में 35.5 और सोनपुर में 35.3 तक पारा बढ़ा है.
भुवनेश्वर में तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा. यह मार्च में और ऊपर चढ़ेगा. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि इसे 40 डिग्री को छूने की उम्मीद है.
आईएमडी भुवनेश्वर के मुख्य वैज्ञानिक एचआर विश्वास ने कहा कि आने वाले 3-4 दिनों में ओडिशा में समग्र तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में भुवनेश्वर का तापमान फरवरी में ही 40 डिग्री को पार कर जायेगा.
फरवरी के महीने के दौरान 40 डिग्री के पास अधिकतम तापमान सामान्य नहीं है. यदि हम पिछले 10 वर्षों की इस अवधि के तापमान का विश्लेषण करते हैं, तो तापमान 37 से 38 डिग्री तक रहता था. 2019 में, 23 फरवरी को तापमान 39.4 डिग्री था. 2016 में, 20 फरवरी को 40.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
मौसम अधिकारी ने भविष्यवाणी की कि अगले पांच दिनों के लिए ओडिशा के जिलों में शुष्क मौसम की संभावना है. अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान (रात के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है और इसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. अगले दो दिनों में बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम से मध्यम कोहरे की संभावना है.