भुवनेश्वर. 22 साल पहले ओड़िशा के साथ पूरे देश में हलचल पैदा करने वाले अंजना मिश्र सामूहिक दुष्कर्म मामले की अब अंतिम चार्जसीट सीबीआई बनाएगी। मुख्य अभियुक्त बिवन विश्वाल को खोजकर हताश होकर चुप बैठने वाली सीबीआई को अंत: कटक-भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ा सहयोग किया है। साइलेंट भाइपर आपरेशन के द्वारा कमिश्नरेट पुलिस ने महाराष्ट्र से बिवन को गिरफ्तार कर सभी को चकित कर दिया है।
22 साल तक बड़ी ही चतुराई से सीबीआई की आंख में धूल झोंकने वाले बिबन की सभी चालाकी कमिश्नरेट पुलिस के सामने धरी की धरी रह गई। इस मामले में पहले ही दो अभियुक्तों की सुनवाई हो चुकी है। अब सीबीआई बिबन को कटघर में खड़े कर मामले की अंतिम चार्जसीट बनाएगी। सीबीआई अब बिबन की फाइल पुन: खोजने के साथ ही कमिश्नरेट पुलिस से सहयोग मांगा है। इस संदरभ में सीबीआई के अधिकारी एवं वकील पुलिस कमिश्नर से मुलाकात किए हैं। कमिश्नरेट पुलिस के साइलेंट भाइपर आपरेशन के बारे में पहले से सीबीआई को कुछ पता नहीं था ऐसे में बिवन के फरार के संदर्भ में तथ्य संग्रह कर रही है। सीबीआई अधिकारी पुलिस कमिश्नर डा. सुधांशु षडंगी के साथ करीबन आधे घंटे तक चर्चा किए हैं। खासकर महाराष्ट्र पुणे में वह किस प्रकार से इतने सालों तक छिपा रहा। कमिश्नरेट पुलिस किस प्रकार से उसके पास पहुंची, इन तमाम तथ्य को लेकर सीबीआई की टीम बिबन पुणे में जहां काम कर रहा था, वहां पर साइलेंट वाइपर टीम को लेकर जाने की तैयारी करने की बात भी पता चली है।
पुलिस कमिश्नर डा. षडंगी ने कहा है कि पुलिस सीबीआई को सभी प्रकार सहयोग करेगी। बिवन को सीबीआई रिमांड पर लाएगी या नहीं, उस संदर्भ में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। फरार के संदर्भ में पूरा तथ्य हाथ में लेने के बाद सीबीआई उसे रिमांड पर लाने की चर्चा हो रही है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …