-
कहा- हमारा पिछले 22 सालों से उनके साथ नहीं था किसी भी तरह का संपर्क
कटक. बहुचर्चित 1990 में हुए सामूहिक दुष्कर्म घटना का प्रमुख आरोपी बिवन उर्फ विवेकानंद विशाल को कमिश्नर पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर सोमवार गण माध्यम को जानकारी देते हुए जो बात कही थी कि बिबन पिछले 22 सालों से चोरी छुपे अपने परिवार वालों से मिल रहा था। यहां तक कि अपनी मौत की प्रमाण पत्र जुटाने में परिवारव के लोगों का सहयोग ले रहा था। उस बयान पर आज मीडिया के सामने मुंह खुली है बिवन की पत्नी गीतांजलि बिस्वाल ने।
उन्होंने मंगलवार को मीडिया में बयान देते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर जो बात बोले हैं वह सरासर गलत है। बिबन के बारे में हमें कुछ भी पता नहीं था ना ही वह हमारे संपर्क में थे। पिछले 22 सालों से उनका कुछ भी अता पता नहीं चल रहा था। वह महाराष्ट्र में रहकर अपने गांव बारंग के नरणपुर में आ कर हमें आर्थिक मदद और दूसरे तमाम मदद पहुंचाने के बारे में जो बात पुलिस कमिश्नर कह रहे हैं वह झूठ है। अगर वह आर्थिक मदद और दूसरे तमाम बुनियादी मदद पहुंचाते तो हम लोगों की हालत ऐसी नहीं होती। मैं बहुत ही कठिनाई के दौर से गुजरी हूं। जब बच्चे छोटे छोटे थे तब वह घर छोड़ दिए थे और मेहनत मजदूरी कर में अपनी कमाई से मेरे बच्चों का लालन-पालन किया हूं। उनसे हमें किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है। दूसरी ओर उनकी मौत प्रमाण पत्र निकालने की बात जो की जा रही है वह भी बिल्कुल गलत है। मैं अपने ससुर की मौत प्रमाण पत्र निकालने में लगी थी, क्योंकि विभिन्न कार्य के लिए मौत प्रमाण पत्र जरूरी होने हेतु मैं अपने ससुर कुलनन्द विश्वाल की मौत प्रमाण पत्र निकाल रही थी ना कि अपने पति की। बिवन विश्वाल को कमिश्नरेट पुलिस महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लाइ है। पुलिस और कानून आगे कानूनी तौर पर जो भी कार्रवाई करेगी. उस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती हूं। यह बात बारंग थाना अंतर्गत नरणपुर गांव में रहने वाली गीतांजलि विश्वाल जो की आरोपी बिबन के पत्नी है ने मंगलवार को मीडिया के सामने कही है।