Home / Odisha / राज्य में पेट्रोल डीजल को लेकर जन आक्रोश, मालकानगिरि में 100 के पार प्रीमियम पेट्रोल

राज्य में पेट्रोल डीजल को लेकर जन आक्रोश, मालकानगिरि में 100 के पार प्रीमियम पेट्रोल

  • कांग्रेस विधायक साइकिल पर पहुंचे विधानसभा

भुवनेश्वर. प्रदेश में लगातार पेट्रोल-डीजल के बढते दाम से आम जनमानस पूरी तरह से त्रस्त आ चुका है. बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत का खामियाज आम लोगों को उठाना पड़ रहा है क्योंकि इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर भारी पड़ने लगी है लगातर बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल दर के प्रतिवाद में आज वरिष्ठ कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनिपति साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे। ताराप्रसाद ने कहा कि प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के लिए पूरी तरह से जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर चिन्ता में है और सरकार चैन की बांसुरी बजा रही है। पेट्रोल डीजल के दाम बढने से रोजमर्रा की सामानों के दाम भी लगातार बढ रहे हैं।
आम आदमी की रसोई के लिए जरूरी समझी जाने वाली प्याज की किमत भी लगातार बढ़ते हुए 80 रुपये के पार पहुंच गई है। बाजार में लगभग हर चीज की बढती कीमतों से लोग आक्रोशित हैं लेकिन सरकार है कि आंख मूंद कर सो रही है। बाहिनिपति ने कहा कि सरकार की आंख खुले इसके लिए मैंने साइकिल को चुना है।
गौरतलब है कि राज्य के सुदूर मालकानगिरि जिले में एक्स्ट्रा प्रिमियम पेट्रोल की किमत 100 के पार पहुंच गई है। यहां सामान्य पेट्रोल प्रति लीटर 96 रुपये 31 पैसे डीजल के दाम 93.13 रुपये तक पहुचा है। राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल 91 रुपये 64 पैसे और डीजल के दाम 88 रुपये 66 पैसे तक पहुंच गया है। कटक में पेट्रोल 91 रुपये 95 पैसे और डीजल 88 रुपये 91 तक जा पहुंचा है। आम आदमी लगातार पेट्रोल डीजल के बढते दाम से त्रस्त है। खासकर रोज अपनी रोजीरोटी के लिए वाहन लेकर कटक–भुवनेश्वर आने जाने वाले लोगों में इसे लेकर गहरी नाराजगी है। लोगों का आरोप है कि केन्द्र सरकार का पेट्रोलियम मंत्रालय इसके लिए जिम्मेदार है। अंतराष्ट्रीय बाजार का हवाला देकर रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढाए जा रहे हैं जबकि पड़ोसी देशों में पेट्रोल डीजल के दाम भारत के मुकाबले काफी कम हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार टैक्स कम नहीं कर रही है जिससे पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि 4 राज्य सरकारों ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम किया है जिससे उन प्रदेशों के उपभोक्ताओं को थोडी राहत मिली है। लेकिन राज्य की बीजद सरकार के कानों तले जूं तक नहीं रेंग रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम की बढोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने राज्य में बंद का आह्वान किया था। इस बंद को लोगों का स्वतः समर्थन भी मिला था बावजूद इसके पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढते जा रहे हैं।
उधर पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढोत्तरी के बावजूद प्रदेश भाजपा इस संवेदनशील मुद्दे पर चूप्पी साधे बैठी हुई है। लोगों की दिक्कत को समझते हुए कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के मुद्दे को लेकर बंद का आह्वान किया जनजागरण के जरिए सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश की मगर पेट्रोल डिजल की बढती कीमत पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा की चुप्पी हैरान करने वाली है। न तो प्रेदेश भाजपा का कोई नेता इसपर खुल कर बात कर रहा है और न ही दल की तरफ से पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर कोई बयान आता है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *