सुधाकर कुमार शाही, कटक
कमिश्नरेट पुलिस ने आज कटक शहर के बाहरी इलाके में जगतपुर क्षेत्र में एक मिलावटी सीमेंट निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है. जानकारी के अनुसार, सीमेंट मिलावट इकाई जगतपुर थाना क्षेत्र के तहत खैरा पुल के पास स्थित एक घर में काफी समय से चल रही थी. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जगतपुर पुलिस ने यूनिट पर छापा मारा और मिलावटी सीमेंट के कई बैग जब्त किए हैं. यूनिट का प्रोपराइटर फरार है. पुलिस ने यूनिट को सील कर दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच जारी रखी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
