Home / Odisha / नकली बिजली बिल थमाकर मासूम आदिवासियों से वसूले हजारों रुपये

नकली बिजली बिल थमाकर मासूम आदिवासियों से वसूले हजारों रुपये

  •  रेढ़ाखोल थाना में मामला दर्ज, एक को हिरासत में लिया गया

राजेश बिभार, संबलपुर
नकली बिजली बिल थमाकर गरीब एवं मासूम आदिवासी परिवारों से हजारों रुपये वसूले जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह घटना संबलपुर जिले के आदिवासी बहुल रेढ़ाखोल ब्लॉक में घटित हुई है। पीडि़तों की शिकायत के बाद रेढ़ाखोल रेढ़ाखोल इलेक्ट्रिसिटी डिवीजन के एसडीओ दीपक कुमार राउत की ओर से रेढ़ाखोल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद रेढ़ाखोल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले दो व्यक्ति किसिंडा थाना अंतर्गत बलता गांव पहुंचे। उन्होंने अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया और गांव के प्रत्येक व्यक्ति से दो-दो हजार रुपये की वसूली किया। साथ ही उन्होंने उन्हें बिजली बिल का रसीद भी थमा दिया। इसके कुछ दिन बाद उन लोगों ने रेढ़ाखोल के चारबाटी एवं कंडतैला गांव का रूख किया और बकाया बिजली के नामपर हजारों रुपये की वसूली किया। पहले की तरह उन्होंने वहांपर ्रभी उपभोक्ताओं को नकली बिजली बिल भुगतान रसीद थमा दिया। जब असली बिजली कर्मचारी वहां पहुंचे तो यह मामला उजागर हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने रेढ़ाखोल बिजली कार्यालय का रूख किया और अपनी नाराजगी व्यक्त किया। मामला उजागर होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्परता दिखाया और रेढ़ाखोल थाना में मामला दर्ज कराया है। यहांपर बताना उचित होगा कि संबलपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल वसूली के काम की जिम्मेदारी प्राईवेट लोगों को दी गई है। बिजली विभाग के प्रोत्साहन में इस कार्य में जुटे लोग प्रत्येक घर पर जाकर जबरन बिजली बिल वसूली का काम कर रहे हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर तनाव की स्थिति भी बनी। इसके बावजूद बिजली विभाग चुपचाप तमाशा देखने में लगा हुआ है। जब कहीं पर स्थिति बिगड़ जाती है तो बिजली विभाग के अधिकारी सामने उपस्थित होकर समस्या के समाधान का रास्ता निकालने का मार्ग ढूंढते रहते हैं। किन्तु आज भी बिजली विभाग द्वारा नियोजित लोग गरीब एवं असहाय परिवारों पर किस तरह जुर्म ढाह रहे हैं, यहा ज्वलंत उदाहरण आपको संबलपुर शहर में देखने को मिल सकता है। शहर के बिना मीटर के अनेकों घरों में बिजली जल रही है। किन्तु बिजली बिल वसूलने वालों के निशाने पर सिर्फ और सिर्फ वे लोग रहते हैं जिससे उनकी कमाई अच्छी हो सके। अपराधियों ने उनकी इस मनोवृति का फायदा उठाया और निरीह ग्रामीणों से हजारों रुपये की वसूली कर लिया। लोगों का कहना है कि इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से भी उनकी जवाबदेही का जवाब लिया जाना चाहिए। रेढ़ाखोल पुलिस का कहना है कि मामले मे एक युवक को हिरासत में लिया गया है। थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ किए जाने के बाद मामले को सार्वजनिक किया जाएगा। खबर लिखे जानेतक आरोपी से पूछताछ जारी थी।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *