भुवनेश्वर. राज्य में पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं को फिलहाल शुरू नहीं किया जायेगा. विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने बताया कि प्रदेश में पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूल खोले जाने के संबंध में किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसे ध्यान में रखकर विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं. राज्य में कोरोना का हालात पर नजर रखा जा रहा है. आगे की परिस्थितियों के आंकलन के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/09/samir-ranjan-dash-minister-400x330.jpg)