-
पहले दो दिनों तक फैलाएगी जागरुकता
-
इसके हुआ उल्लंघन तो भरना होगा बड़ा जुर्माना, सील होंगे दुकानें
भुवनेश्वर. राज्य सरकार की ओर से जारी सतर्कता निर्देश के बाद भुवनेश्वर नगर निगम ने कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कमर कस लिया है. नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मीडिया से बात करते हुए जोनल डिप्टी कमिश्नर अंशुमान रथ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रविवार को जारी निर्देशों के बाद कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का प्रयास जारी है.
इसके लिए एक अभियान आज सुबह राजमहल से एजी स्क्वायर तक शुरू हुआ और जनपथ से वाणी विहार चौक तक बढ़ा. इस अवधि के दौरान बीएमसी के अधिकारियों ने जूता दुकानों, फास्ट फूड की दुकानों, कपड़ा दुकानों और आभूषण की दुकानों का दौरा किया. यहां बिना मास्क के सड़कों पर लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया.
आज हमने कोविद नियमों के उल्लंघनकर्ताओं से 7,000 रुपये एकत्र किए हैं. अभियान जारी रहेगा और हम पहले दो दिनों तक जागरूकता पैदा करने की कोशिश करेंगे. इसके बाद भी यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो भारी जुर्माना के साथ-साथ सीलिंग को अंजाम दिया जाएगा.