-
शरीर पर लगी चोट को लेकर परिवार ने हत्या का संदेह जताया
तन्मय सिंह, राजगांगपुर
राजगांगपुर थाना अंतर्गत घोघड़धाम के निकट हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा के पास स्थित एक खेत में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार की रात घोघड़धाम के निकट स्थित देहुरी बस्ती का रहने वाला राहुल नायक (26) को उसके मोबाइल पर एक फोन आया था. जिस वक्त राहुल के मोबाइल में फोन आया था, उस समय वह घर में खाना खा रहा था. फोन पर बात कर तत्काल खाने को आधे में छोड़ घर वालों को यह कहते हुए निकल गया कि कुछ काम है, मैं तुरंत आ रहा हूं. ऐसा बोलकर घर से राहुल बाहर निकल गया. देर रात तक जब राहुल अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों को चिंता होने लगी और ज्यादा देर ना करते हुए राहुल के परिजन रात भर राहुल की खोजबीन करते रहे. राहुल को खोजते खोजते सुबह हो गयी. भोर-भोर में राहुल के परिजनों को बजरंग बली चौक के पास स्थित एक खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला. पास में पहुंचने पर देखा कि शव राहुल का ही है. परिजनों के रोने-धोने की आवाज सुनकर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. देखते-देखते गांव में सनसनी फैल गई. तत्काल गांव वालों ने इसकी जानकारी राजगांगपुर पुलिस थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. राहुल के शरीर में चोट के निशान को देखते हुए हत्या की आशंका को देखते हुए साइंटिफिक टीम की मदद ली जा रही है. शव का परीक्षण ठीक से कराने को साइंटिफिक टीम को बुलाया गया. राहुल की मौत किन कारणों से हुई है, इस पर पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. इधर राहुल का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, राहुल की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है. राहुल की हत्या से गांव में मातम छा गया है.