-
पहली पाली की बैठक केवल 8 मिनट चली, प्रश्नकाल नहीं हो सका
-
हंगामे के बीच खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किसानों के धान खरीद पर दिया बयान
भुवनेश्वर. किसानों से धान की खरीद न किए जाने व मंडियों में अनेक अव्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा में विपक्षी विधायकों द्वारा हंगामा आज भी जारी रहा. आज भी विपक्षी भाजपा व कांग्रेस के विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया, जिस कारण पहली पाली की बैठक केवल 8 मिनट ही चल सकी. प्रश्नकाल का कार्यक्रम भी नहीं हो सका, लेकिन हंगामे के बीच राज्य के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता कल्याण मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं ने धान की खरीद के संबंध में बयान दिया. विपक्षी विधायकों के हंगामे के कारण सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा. विधानसभा अध्यक्ष ने पहले सुबह 10:33 से 11.30 बजे व बाद में 11.35 से दोपहर चार बजे तक कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदन की कार्यवाही सुबह 10:30 बजे शुरू हुई विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने प्रश्नकाल का कार्यक्रम शुरू करना चाहा, लेकिन विपक्षी भाजपा व कांग्रेस के विधायक सदन के बीच में आकर किसानों के मुद्दे पर हंगामा करते नजर आए. उन्होंने अपने हाथों पर प्लाकार्ड भी पकड़े हुए थे तथा सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अपनी-अपनी सीटों पर जाकर प्रश्नकाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुरोध किया, लेकिन उनकी इस अपील का विपक्षी विधायकों पर कोई प्रभाव नहीं दिखा. उन्होंने हंगामा जारी रखा. उधर, विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल कार्यक्रम शुरू करने के लिए प्रश्न कर्ताओं का नाम बुलाया, लेकिन हंगामे में शामिल होने के कारण उनके प्रश्नों पर चर्चा नहीं हो सकी. इसी तरह सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक सत्यनारायण प्रधान प्रशांत जगदेव वह सौम्य रंजन पटनायक भी अनुपस्थित थे. इस कारण उनके द्वारा पूछे गए सवालों पर भी चर्चा नहीं हो सकी. इसके बाद सदन में उपस्थित सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक सुधीर सामल के सवाल का उत्तर देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने विज्ञान और तकनीकी मंत्री अशोक पंडा को बुलाया. पंडा ने अपनी सीट पर खड़े होकर उत्तर दे रहे थे, तभी विपक्षी विधायकों ने हंगामे को और जोर किया. इसके कारण विधानसभा अध्यक्ष ने 10.30 पर सदन को 11:30 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की.
इसके बाद 11.30 पर सदन की बैठक फिर से शुरू हुई. बैठक प्रारंभ होने पर विपक्षी विधायकों ने फिर से इसी मुद्दे को लेकर हंगामा जारी रखा. उधर विधानसभा अध्यक्ष ने खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता कल्याण मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं से राज्य में धान की खरीद के संबंध में बयान देने के लिए कहा. इसके बाद मंत्री ने बयान देना शुरू किया. मंत्री के बयान के दौरान विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा जारी रखा. अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 11.35 से शाम चार बजे तक स्थगित कर दी.