भुवनेश्वर. ओड़िशा में अब हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं शिक्षा संबन्धित कागजात के लिए स्कूल या बोर्ड आफिस नहीं जाना पड़ेगा। अब आन लाइन के जरिए हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र तथा अन्य कागजात मिल जाएगा। पहले छात्र-छात्राओं को शिक्षा संबन्धित कागजात के लिए बोर्ड कार्यालय जाकर लाना पड़ रहा था, लेकिन अब प्रमाणपत्र के लिए बोर्ड दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यालय से ट्वीट कर इस संबन्ध में जानकारी दी गई है। हाईस्कूल छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं शिक्षा संबन्धित अन्य कागजात के लिए बोर्ड दफ्तर जाने के बदले आन लाईन में मिल जाएगा।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …