ब्रह्मपुर. सेंट्रल रेंज के डीआईजी आईपीएस आशीष सिंह को राज्य के आबकारी विभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वह अंजन कुमार मानिक की जगह पदभार ग्रहण करेंगे. अंजन कुमार मानिक का तबादला कर दिया गया है. उनको इंस्पेक्टर जनरल आफ रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना में दी गयी है.
