-
गो हत्या को मानव हत्या के समान विवेचना की जाए : केन्द्र मंत्री प्रताप षडंगी
भुवनेश्वर. केन्द्र मंत्री प्रताप षडंगी ने बालेश्वर में मवेशियों से लदे ट्रक के पलट जाने से मवेशियों की हुई मौत घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए गो चालान बंद करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। इसके साथ ही राज्य में गो चालान निषिद्ध कानून को लागू करने तथा गो हत्या को मानव हत्या के समान विवेचना करने को कहा है।
केन्द्र मंत्री ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखे पत्र में दर्शाया है कि मुझे पूरा विश्वास है कि ट्रक में मवेशी लादकर कोलकाता या फिर बांग्लादेश कस्साई खाना भेजा रहा था। गो चालान बंद करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। इसके लिए जिलाधीश और एसपी को कहकर तुरन्त कार्रवाई कराएं। केन्द्र मंत्री ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि गो चलान निषिद्ध कानून को कार्यकारी करें। गो हत्या को मानव हत्या समान मानकर विवेचना की जाए। पेट्रोलिंग व्यवस्था को सख्त करने के लिए डीजीपी को निर्देश देने हेतु भी केन्द्र मंत्री ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को बालेश्वर जिले के बस्ता थाना अन्तर्गत 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांधी चौक के पास बोलरो को धक्का मारते हुए मवेशियों से लदा कंटेनर पलट गया था। इसमें तीन लोगों के साथ लगभग 40 मवेशियों की मौत हो गई थी। प्रदेश में इस तरह से हो रहे गो चालान पर सिर्फ केन्द्र मंत्री ही नहीं तमाम गो भक्तों ने नाराजगी जाहिर की है और गो चालानकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।