कटक. कोरोना वैश्विक महामारी की मार अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. यद्यपि इस बीमारी का खतरा धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है और टीके भी आ चुके हैं, परंतु अब भी सावधानी बरतने की पूरी जरूरत है. इसके लिए तीन आसान नियम बताए जा रहे हैं. पहला – मास्क पहनना, दूसरा – स्वच्छता बनाए रखना और तीसरा – सामाजिक दूरी का ख्याल रखना. इस दिशा में लोगों को प्रेरित करने के लिए कुछ समाजसेवियों ने एक बार फिर प्रयास किए हैं. कटक बक्शी बाजार के कांतिलाल परबिया, त्र्यंबक लाल माणेक और नवनीत भाई ठक्कर ने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से मास्क का निःशुल्क वितरण किया है. इन समाजसेवियों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को इस दिशा में जागरूक करते हुए बड़ी संख्या में मास्क बाँटें हैं. कांतिलाल के अनुसार, उनका यह प्रयास अगले कुछ दिनों के लिए जारी रहेगा.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …