-
पीड़ित महिला ने बैंक प्रबंधन से की शिकायत, बरगढ़ की घटना
संबलपुर। बरगढ़ टाउन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से 33.37 लाख रूपए का जेवर पार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बरगढ़ के महांतिपाड़ा निवासी स्निग्धा त्रिपाठी नामक एक महिला ने इस सिलसिले में बैंक प्रबंधन के समक्ष शिकायत दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले स्निग्धा त्रिपाठी ने स्टेट बैंक स्थित अपने लॉकर में कुछ जेवर रख छोड़ा था। गत बुधवार को वह जेवर लेने बैंक गई और अपना लॉकर खोला। अंदर की हालत देखकर स्निग्धा दंग रह गई। उसके लॉकर में कुछ नहीं था, सबकुछ खाली हो गया था। इसके बाद स्निग्धा ने आवाज देकर बैंक कर्मचारियों को बुलाया और अपने जेवर की बात उनसे पूछने लगी, किन्तु बैंक का कोई भी कर्मचारी उनकी प्रश्नों का उत्तर देने को तैयार नहीं था। अंतत: स्निग्धा बैंक प्रबंधक के पास पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराया है। बैंक प्रबंधक राजेन्द्र कुमार दास ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिसिया जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। दूसरी ओर बरगढ़ टाउन पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि जांच समाप्त होने के बाद मामले से जुड़े कई राज बाहर आएंगे। खबर लिखे जानेतक जांच की प्रक्रिया जारी थी।