संबलपुर। स्थानीय गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के विशेषता यह रही कि इसमें गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय के कुलपति एन नागराजू समेत चार कुलपति शामिल हुए और शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषय-वस्तुओं पर विचार विमर्श किया। कार्यशाला में भारतीय प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल, संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव मित्तल एवं ओडिशा राज्य ओपन विश्वविद्यालय के कुलपति ए के दास महापात्र ने अपनी सहभागिता दी और शिक्षा के मान को कैसे बढ़ाया जाए, इसपर अपना वक्तव्य दिया। कार्यशाला के संचालन में गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव उमाचरण पति, डा. झरणारानी डंगड़ामाझी एवं कुलसचिव गिरिशचंद्र सिंह ने सक्रिय सहयोग किया।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …