Home / Odisha / बालेश्वर में सामूहिक विवाह उत्सव में आठ जोड़े हुए एक-दूजे के

बालेश्वर में सामूहिक विवाह उत्सव में आठ जोड़े हुए एक-दूजे के

  •  संपादक सुभाषिनी जेना तथा पूर्व सांसद रवींद्र जेना ने दिया आशीर्वाद

गोविंद राठी,बालेश्वर.

यहां के ओटी रोड स्थित हाइलैंड ग्रुप परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह उत्सव में आठ जोड़े एक-दूजे के हुए और साथ रहने की कसमें खाईं. इस का आयोजन मासिक पत्रिका रेवती के तत्वावधान में किया गया था. इस अवसर पर रेवती की संपादक सुभाषिनी जेना एवं मार्गदर्शक तथा यहां के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार जेना ने इस मांगलिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान बालेश्वर, मयूरभंज एवं भद्रक जिले के विभिन्न अंचलों से गरीब वर-कन्या का विवाह करवाया गया. दिन के 11 बजे चार मंडप में 8 जोड़े वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे.
इस मौके पर नीलगिरि ब्लॉक के रंजन कुमार सिंह के साथ इसी अंचल की टिकली, नीलगिरी ब्लॉक के राम सिंह के साथ रेमुणा ब्लॉक की सुकांति सिंह, नीलगिरी ब्लॉक के पिंटू सिंह के साथ इसी ब्लॉक की सरिता सिंह, नीलगिरि ब्लॉक के बाबू सिंह के साथ इसी ब्लॉक की जोशना सिंह, भद्रक अंचल के कार्तिक सिंह के साथ रुपसा अंचल की पूजा सिंह, बाल्यापाल गोविंदपुर अंचल के दिलीप सामान्त के साथ बस्ती ब्लॉक के नगरी अंचल की लीपारानी मौकाप, रास गोविंदपुर अंचल के बैरागी विन्धानी के साथ कुलिअणा अंचल की यशोधा बिंदानी एवं चित्रडा अंचल के दीक्षा बिमधाणी के साथ बारीपदा की रूपाली हेमब्रम का विवाह करवाया गया. इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य था कि जो गरीब परिवार बेटी व बेटे का आर्थिक समस्या के चलते विवाह कराने में असमर्थ है, उनको आवश्यक सहायता प्रदान कर विवाह के बंधन में बांधना. रेवती की तरफ से वर-कन्या को कपड़ा से लेकर आवश्यक घरेलू उपकरण, बिस्तर, गैस-चूल्हा सहित अन्य जरूरी सामग्री के साथ-साथ मिठाई हांडी भी प्रदान किया गया. इस सामूहिक विवाह उत्सव में पूर्वांचल आईजी दीप्तेश पटनायक, अतिरिक्त जिला अधिकारी संबित नायक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष नायक, जात्रा अभिनेता बापी पंडा समेत बालेश्वर एवं जिले के बाहर से बहुत निमंत्रित अतिथियों ने उपस्थित रहकर वर कन्याओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया. इसके साथ-साथ विवाह मंडप में वर कन्या के परिवार की तरफ से उनके माता-पिता एवं परिवार के लोग उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *