Home / Odisha / ओडिशा में बंद के दौरान विभिन्न जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं

ओडिशा में बंद के दौरान विभिन्न जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं

भुवनेश्वर. ओडिशा कांग्रेस ने हालांकि दावा किया है कि राज्यभर में बंद के दौरान शांति कायम रही, जबकि राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं. पुरी जिले के अष्टारंग में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर बागवानी कार्यालय के अंदर फर्नीचर में तोड़फोड़ की. पुलिस कार्यालय की ओर बढ़ने से कार्यकर्ताओं को रोक रही थी, जबकि वे आगे मार्च कर रहे थे. इस दौरान तनाव देखने को मिला.इसी तरह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर के लोअर पीएमजी चौक पर एक कार को रोकर वापस जाने का इशारा करते हुए लात मार रहे थे. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने कार का शीशा तोड़ दिया.एक अन्य घटना में बंद समर्थकों ने भुवनेश्वर के सत्संग विहार के पास एक महिला चिकित्सक को भी घेर लिया. उस समय वह अस्पताल जा रही थी. बंद के दौरान सोनपुर के बिनिका में बाराती कई घंटों तक सड़क पर फंसे रहे, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी. हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दूल्हा-दुल्हन के वाहन को छोड़ दिया. बारातियों की बस राउरकेला से उमरकोट लौट रही थी.इसी तरह, संबलपुर में एक न्यायाधीश को भी बंद के कारण असुविधा का सामना करना पड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप-विभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास पहुंचकर उनसे वापस जाने का अनुरोध किया.

Share this news

About desk

Check Also

चांदोल, कोरुआ-कलाबुदा व मार्शाघाई को शहरी निकाय घोषित करने की मांग

 शहरी विकास मंत्री से मिले भाजपा प्रवक्ता उमाकांत पटनायक भुवनेश्वर। केन्द्रापड़ा जिले के चांदोल, कोरुआ-कलाबुदा व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *