भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और एक संक्रमित की मौत हो गयी है, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान 88 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग तथा सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, कोरोना से संबलपुर जिले के 74 वर्षीय पुरुष कोविद सकारात्मक रोगी की मौत हुई है. इनका निधन कार्डियोजेनिक शॉक के कारण हुई है.
इधर, बीते 24 घंटे के दौरान 88 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें संगरोध केंद्र से 51 तथा स्थानीय संक्रमण के 37 मामले शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 3, बालेश्वर में 4, बरगढ़ में 10, बलांगीर में 1, बौध में 1, कटक में 1, देवगढ़ में 1, जाजपुर में 4, झारसुगुड़ा में 3, कलाहांडी में 1, केंदुझर में 5, खुर्दा में 3, मयूरभंज में 7, नयागढ़ में 1, नुआपड़ा में 2, पुरी में 9, संबलपुर में 4, सुंदरगढ़ में 27 तथा स्टेट पूल में 1 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 103
अब तक कुल परीक्षण – 8043817
अब तक कुल सकारात्मक – 336262
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 333554
अब तक कुल – सक्रिय मामले 744