सुधाकर कुमार शाही, भुवनेश्वर
ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को नुआपड़ा जिले के सिनापाली इलाके में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक तेंदुए की खाल जब्त की है. एसटीएफ को एक गुप्त सूचना मिली थी कि ये तस्कर तेंदुए की खाल की बिक्री करने वाले हैं. इस विश्वसनीय जानकारी के आधार पर एसटीएफ टीम ने रविवार को नुआपड़ा जिले में सिनपाली पुलिस थाना के तहत पलासपाड़ा चौक के पास छापेमारी की. इस दौरान दो आरोपी पकड़े गये. इनकी पहचान खरियार निवासी सबर्बन सिंहदेव, सिनापाली के समनसिंह माझी के रूप में बतायी गयी है. उनके कब्जे से एक तेंदुए की खाल बरामद की गयी.
आरोपी व्यक्ति ऐसी तेंदुए की खाल रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाये, जिससे उन्हें गिरफ्तार कर जेएमएफसी, सिनापाली की अदालत में भेज दिया गया.
इस संबंध में एसटीएफ द्वारा वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 51 के साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज किया है. जब्त तेंदुए की खाल को केमिकल जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून भेजा जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

